भारत में बेरोजगार के चलते आजकल युवाओं को विदेश जाने की होड़ लगी है, रोजाना अखवारो में काफी आकर्षित करने वाले विज्ञापन आम ही देखने को मिलते है, बिना पैसे लगाए कैनेडा सेटल होने का सुनहरी अवसर, पैसे सैलेरी से कटवाए एक लाख सैलेरी, फ़ूड पैकिंग,फ्रूट पैकिंग, एग्रीकल्चर फ़ार्म और पता नहीं क्या क्या, कहि रजिस्ट्रेशन के नाम से कही मेडिकल के नाम से तो कही अप्रूवल लेटर के नाम पे किसी से दो हज़ार, पांच हज़ार,दस-बीस-पचास हज़ार तो कही लाखो रूपये लिए जा रहे है, एक महीना दो महीने लटकाने के बाद कभी नंबर बंद तो कही ऑफिस बंद, पैसे के साथ साथ कुछ लोग तो अपने ओरिजिनल दस्तावेज तक खो बैठते है,
ऐसे फ्रॉड से बचने का सिर्फ यही तरीका है की आपको समझना होगा ..
1. लेबर जा हेल्पर की जो ऑफर आपको दी जा रही है उसकी कैनेडा में डिमांड है? - जवाब है नहीं
2. क्या कैनेडा में काम ज़्यादा और लेबर कम है ?- जवाब है नहीं
कैनेडा जैसी कंट्री जो भारत से पचास गुणा आगे चल रही है वो पूरे वर्ल्ड से अब तक लेबर का बंदोवस्त नहीं क्र पायी
जिस जॉब के लिए आपको ऑफर दिया जा रहा है क्या कैनेडा की ऑफिसियल वेबसाइट पे उसका कोई जिक्र है
कैनेडा जैसे विकसित देश को अगर भारत से जा किसी और देश से अगर एम्प्लॉय चाहिए तो सिर्फ SKILLED वर्कर चाहिए, पहले कैनेडा की official वेबसाइट पे विजिट करके देखिये क्या आपकी Qualification आपका Experience किसी category में फिट होता है, झूठे सपने देख के वक्त और पैसा बर्बाद करने से अच्छा है सोच समझ के जो हो सकता है उसी के लिए कोशिश करे
अगर आप Student नहीं है तो स्टडी वीजा के लिए अप्लाई नहीं करते वैसे ही आप अगर SKILLED वर्कर नहीं है तो वर्क परमिट के लिए झूठे सपने क्यों देखते है, ऐसा नहीं की आप विदेश जा कैनेडा जा ही नहीं सकते लेकिन आपका जाने का कारण सही होना चाहिए,
अगर आप घूमने के लिए जाना चाहते है तो टूरिस्ट वीजा अप्लाई करे, कोई मुश्किल नहीं है
अगर आपको कैनेडा घूमने जाना है जा किसी की शादी की सालगिराह पे जाना है तो कैनेडा से SPONSOR मंगवा के अपने काम के घर के बिज़नेस के, बैंक के, इनकम टैक्स रिटर्न लगा सकते है वीजा पक्का होगा
अगर आप कैनेडा में सिटीजन से रिलेशन में है तो VISITOR VISA अप्लाई क्र सकते है, शादी करके PR अप्लाई क्र सकते है , अगर आपके पॉइंट बन रहे है PR अप्लाई क्र सकते है, बहुत से सही रास्ते है लेकिन कोई SKILL नहीं है तो बिना रास्ते के टाइम और पैसा खराब न करे
अगर आपसे कोई कैनेडा वर्क परमिट के नाम पे पैसे मांग रहा है जा कोई OFFER LETTER दे रहा है आप हमारी ईमेल पे सेंड क्र सकते है चेक करवा सकते है,
और ज़्यादा जानकारी के लिए आप +91 9592355636 नंबर पे सिर्फ वट्सएप करके जानकारी ले सकते है
supremecourt.himmat@gmail,com



No comments:
Post a Comment