Monday, 18 November 2019

crorepati kaise banenge crorepati kaise bane in hindi crorepati kaise bane tips

सपने हर इंसान देखता है लेकिन आपने देखा होगा कुछ गिनती के लोग ही होते है जो अपनी मंजिल तक पहुँचते है इसका कारण यह नहीं की असफल होने वाले लोग मेहनत ही करते, इसका कारण यह होता है की वो अपनी मेहनत गलत दिशा में क्र रहे होते है ,उनको नहीं पता होता की उनकी मंजिल के रास्ते और है और वोह गलत सड़क पे चलते है, जैसे आपको दिल्ली से मुंबई जाना है और आप रास्ता चंडीगढ़ का पकड़ ले,
कुछ लोगो को लगता है की हम बहुत गरीब परिवार से है हमारे पास साधन नहीं है, परन्तु आपको समझना होगा की यह सभ बहाने है, अगर साधन की बात है तो :-

1 . एक पेट्रोल पंप पे 3000 से 4000 रूपये में काम करने वाला इंसान अगर अपनी ज़िंदगी भर का पैसा भी जमा करे तो वो अपनी पूरी जिंदगी में अपना एक पेट्रोल पंप नहीं खोल सकता लेकिन धीरू भाई अम्बानी ने रिलायंस नाम की कंपनी खोल दे जिसको विश्व स्तर पर मान मिला, शायद ही ऐसा कोई क्षेत्र हो जिसमे रिलायंस ने काम न किया हो 



2 . एक चाय बेचने वाला अगर पूरी मेहनत करके सिर्फ छाए बेचता तो अपनी पूरी जिंदगी में ज्यादा से ज्यादा चाय की 4 -5 स्टाल जा फिर एक ढाबा, ज़्यादा से ज़्यादा एक होटल भी नहीं खोल सकता,लेकिन चाय बेचने वाला वो इंसान नरेंदर दामोदर दास मोदी (नरेंद्र मोदी) इस वक्त भारत देश का प्रधान मंत्री है 

कामयाब होने वाले ऐसे लोगो को आपको हज़ारो मिसाल मिल जाएगी लेकिन असफल होने वालो की करोड़ो  मिसाल मिलेगी, मायने यह रखता है की आपको उन करोड़ो लोगो की तरह असफल हो के अपनी किस्मत को रोना है जा उन हज़ारो सफल लोगो की तरह जिंदगी का आनंद लेना है, मेहनत उतनी ही लगेगी बल्कि उस से वि कम लगेगी क्यों की एक पथर को अगर हटाना है तो उसको एक हाथ लगा के निचे धकेलना होगा न की ज़ोर लगा के ऊपर ऊपर ले जाना होगा, आप कर सकते है क्यों की जिन्होंने इतिहास रचा वो वि आपकी तरह ही इंसान है बीएस चाहिए सही दिशा

उम्मीद है ये ब्लॉग आपको अच्छा लगा होगा, हम आगे बढ़ने के लिए क्या कदम उठा सकते है, वो कौनसे काम है जो हमे एक साल में करोडपति  बना सकते है हमसे बात करने के लिए जा हमारे साथ काम करने के लिए आप हमारे व्हाट्सप्प नंबर पे मेसेज कर सकते है जा ईमेल कर सकते है हमारा नंबर है 

Whatsapp Only   9592355636

वीडियो के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते है
HIMMATLLB

#crorepati kaise bane tips
#crorepati kaise banenge
#crorepati kaise bane hindi me
#dhirubhai ambani kaise bane crorepati
#ambani kaise bana crorepati
#mobile se crorepati kaise bane

No comments:

Post a Comment