पासपोर्ट एक ऐसा सरकारी दस्तावेज है जिसकी ज्यादातर जरूरत हर इंसान को कभी न कभी पडती है, कम जानकारी के चलते बहुत से लोग इसको त्यार नहीं करवाते और जब जरूरत पडती है तो मौके पर यह दस्तावेज त्यार नहीं हो पाता, कुछ लोगो को किसी कम्पनी की तरफ से अचानक जॉब का ऑफर आ जाता है कभी अचानक कम्पनी की तरफ से घूमने का पैकेज मिल जाता है किन्तु पासपोर्ट ना होने की वजह से मौका हाथ से निकल जाता है, पासपोर्ट पहले त्यार ना करवाने का कारण सिर्फ यही है कि आम नागरिक को यह झंझट सा लगता है, जबकि पासपोर्ट कि तकरीबन प्रकिया ऑनलाइन हो चुकी है, आज इस ब्लॉग से आपको बहुत महत्वपूर्ण जानकारी मिलने वाली है
सबसे पहले बात करेंगे कि पासपोर्ट बनवाने के लिए क्या क्या जरूरी है
2. आवेदक पर ऐसा कोई क्रिमिनल केस न हो जिसकी वजह से वो भारत छोड़ के भाग सकता हो
4. आवेदक के पास भारत सरकार से मान्य पहचान पत्र होना चाहिए
5. आवेदक के पास भारत सरकार से मान्य जन्म प्रमाण पत्र होना चाहिए
6. आवेदक के पास भारत सरकार से मान्य पक्के अड्रेस का प्रमाण पत्र होना चाहिए
प्रमाण पत्रों में कौन कौन से दस्तावेज चल सकते है
पहचान पत्र : वोटर कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, राशन कार्ड
जन्म प्रमाण पत्र: वोटर कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, मैट्रिक सर्टिफिकेट
एड्रेस प्रमाण पत्र: वोटर कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस,राशन कार्ड,बिजली बिल
यह सब दस्तावेज होने के बाद आपको पासपोर्ट ऑफिस ऑफिसियल वेबसाइट दिए गए लिंक पे अपनी और अपने बारे में साड़ी जानकारी धयान से भर के अपॉइंटमेंट लेनी होती है और फीस भरनी होती है, धयान रहे साड़ी जानकारी धयान से भरनी है कोई गलती नहीं होनी चाहिए वरना आपका पासपोर्ट रुक भी सकता है,
https://portal1.passportindia.gov.in/
और ज़्यादा जानकारी जा सहायता के लिए आप दिए गए नंबर पे व्हाट्सप्प करके जा ईमेल करके जानकारी ले सकते है
Whatsapp: +91 9592355636
e-mail: supremecourt.himmat@gmail.com
विडिओ के माध्यम से पासपोर्ट और वीजा के बारे में जानकारी के लिए दिए गए लिंक से चैनल को सब्सक्राइब करके निशुल्क जानकारी ले सकते है
http://www.youtube.com/c/HimmatLLB


No comments:
Post a Comment